गया (Pradeep Kumar Singh) लोजपा एससी/ एसटी प्रकोष्ठ की एक बैठक जिले के वजीरगंज विधानसभा में संपन्न हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं को फूल- माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर दिशा- निर्देश दिया गया.
बैठक में पार्टी के प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीति व सिद्धांतों पर चलने को लेकर शपथ भी ली.
video
बैठक में शामिल वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह लोजपा नेता चितरंजन प्रसाद ने कहा कि पहली बार वजीरगंज विधानसभा में एससी/ एसटी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया है. जो निश्चित रूप से पार्टी के लिए अच्छी बात है. हमलोग पार्टी को घर-घर तक ले जाने का कार्य करेंगे. आज की बैठक में प्रखंड, जिला एवं प्रदेश स्तर तक के नेता शामिल हुए हैं. कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का दिशा- निर्देश दिया गया है. यही वजह है कि हम लोगों ने निर्णय लिया है कि सभी बूथों पर पार्टी के 11 कार्यकर्ताओं को तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वजीरगंज विधानसभा में 19 पंचायत हैं. सभी पंचायतों के अध्यक्ष आज की बैठक में शामिल हुए हैं. चिराग पासवान हमारे पार्टी के मुखिया हैं. उनका राजनीतिक अनुभव भी है. वे निष्पक्ष और बेदाग छवि के व्यक्ति हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ रही है. बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना है.
वहीं राजनीतिक विशेषज्ञ प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि ये किसी भी तरह से राजनीतिक व्यक्तित्व के व्यक्ति नहीं हैं. वे एक व्यापारी किस्म के व्यक्ति हैं और पर्दे के पीछे किसके लिए काम करते हैं? यह पता ही नहीं चलता है. उन्होंने कहा कि स्व. रामविलास पासवान ने मंत्री रहते हुए वजीरगंज के एरू गांव में स्टील प्रोसेसिंग प्लांट के लिए भूमि का अधिग्रहण किया था. जिसकी राशि भी किसानों को मिल चुकी है. आज मोबाइल भी उन्हीं की देन है. उनके पुत्र चिराग पासवान हैं. जिनके नेतृत्व में आने वाले समय में पार्टी और मजबूत होगी.
बाइट
चितरंजन प्रसाद (लोजपा नेता)
वही पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि एससी/एसटी प्रकोष्ठ की बैठक में तमाम वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. पार्टी की मजबूती को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है. साथ ही पार्टी की नीतियों से जनता को अवगत कराने की बात कही गई है. स्व. रामविलास पासवान ने जनहित में जो कार्य किए हैं, उनके ऊपर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई है. निश्चित रूप से वजीरगंज विधानसभा में आने वाले समय में लोजपा पार्टी और मजबूत होगी.
बाइट
दिलीप सिंह (जिलाध्यक्ष- लोजपा- गया)