गया (Pradeep Kumar Singh) शहर के गांधी मैदान स्थित धरना स्थल पर लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) द्वारा बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर एक दिवसीय महाधरना दिया गया. जिसकी अध्यक्षता लोजपा (रा.) के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने की. इस दौरान सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
इस मौके पर लोजपा (रा.) के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि अनाप- शनाप बिजली बिल से जनता परेशान हो चुकी है. इसमें अविलंब सुधार कर वाजिब दर का बिजली बिल जनता को दिया जाए. कई जगह ट्रांसफार्मर और तार की स्थिति दयनीय है. सरकार सिर्फ बिजली बिल का दर बढ़ा रही है. ऐसी जानकारी मिली है कि मार्च महीने से बिहार में बिजली और मांगी हो रही है, सरकार इसमें वृद्धि करने जा रही है. जिससे जनता को आर्थिक मार झेलनी पड़ेगी. लोजपा इसका विरोध करती है. सरकार द्वारा बिजली बिल में बढ़ोतरी किए जाने को लेकर आज पूरे बिहार में महाधरना दिया जा रहा है. दूसरे राज्यों के मुताबिक बिहार राज्य में ज्यादा दामों में बिजली खरीदी जा रही है, ऐसा क्या मजबूरी है ? इसका जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देना चाहिए. जिन पुराने मीटर्स पर अत्यधिक बिलिंग की शिकायत आ रही है. उसे अविलंब बदला जाए.
बाईट
दिलीप कुमार सिंह- जिलाध्यक्ष लोजपा (रा.)
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह, ठाकुर सुमन सिंह, कमलेश शर्मा, पूनम शर्मा, संजय रविदास रंजन, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अध्यक्ष राजीव कुमार, मीना देवी, मनोज कुमार, सुबोध सिंह, संजय पासवान, उपेंद्र पासवान, मुकेश चंद्रवंशी, मंटू यादव समेत कई लोग शामिल थे.
video