गया/ Pradip Kumar Singh : जिले के आमस थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव के समीप जीटी रोड पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने लोजपा नेता अनवर खान की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने अनवर की कनपटी पर तीन गोलियां मारी. घटना के बाद अपराधी फरार हो गए. लोजपा नेता की हत्या की सूचना मिलते ही समर्थक घटना स्थल पर पहुंचे और अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार आमस थाना के सिहुली गांव के रहने वाले लोजपा नेता अनवर खान सैलून से दाढ़ी और बाल बनाकर आ रहे थे. जैसे ही वे गमहरिया बाजार के पास पहुंचे. तभी बाइक सवार तीन बदमाश आये और ताबातोड़ तीन गोलियां उनके उपर दाग दी. गोली लोजपा नेता के कनपटी पर लगी. जिससे वे जमीन पर गिर पड़े. जबतक लोग कुछ समझ पाते तीनों बदमाश भाग निकले. इस दौरान लोजपा नेता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद अपराधी बाइक छोड़कर फरार हो गए.
लोजपा नेता की हत्या की सूचना के बाद आमस थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन के क्रम में पुलिस ने घटनास्थल से एक देशी पिस्टल और बाइक बरामद किया है.
वही हत्या की सूचना पाते ही समर्थक आक्रोशित हो गए और आमस के समीप जीटी रोड संख्या-2 को जाम कर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
वर्ष 2005 से लगातार तीन बार लोजपा नेता अनवर खान विधानसभा चुनाव लड़ चुके है. पहलीबार 2005 के अक्टूबर माह में लोजपा के टिकट से बिहार विधानसभा के चुनाव में गुरुआ विधानसभा चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में लोजपा नेता अनवर खान को राजद प्रत्याशी शकिल अहमद खान से दो हजार के अंतर से चुनाव हार गए थे. उसके बाद 2010 में एनसीपी और 2015 में निर्दलीय चुनाव लड़े थे. तीनों चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.
Video
वर्तमान में लोजपा नेता अनवर खान आमस थाना अंतर्गत मंगलाचक गांव के समीप जीटी रोड पर होटल खोलकर व्यवसाय कर रहे थे. साथ ही प्रोपर्टी डीलर के रुप में भी जाने जाते थे.
वर्ष 2002 से गया शहर में अनवर खान के नाम से दहशत था. उस दौर में लूट, अपरहरण समेत कई संगीन मामलों के आरोपी थे. शहर के गेवलबिगहा मोहल्ला में रहकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. 2005 में लोजपा नेता के रुप में उभरे और पहलीबार में ही लोजपा के टिकट से गुरुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़े. फ़िलवक्त आमस थाना क्षेत्र में स्थित पैतृक घर सिहुली गांव में रह रहे थे.