गया/ Pradeep Ranjan प्रसिद्ध समाजसेवी सह मुखिया कामेश्वर प्रसाद यादव की आठवीं पुण्यतिथि गया- बोधगया रोड स्थित टेकुना फार्म मोड़ के समीप उनके आवास पर मनाई गई. इस दौरान लोगों ने उनकी मूर्ति पर माल्यापर्ण किया. साथ ही उनके पुत्र गौतम कुमार एवं ऋतुराज के द्वारा 15 सौ महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण भी किया गया.
कार्यक्रम में शामिल बोधगया के राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि कामेश्वर प्रसाद यादव की आठवीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इसमें हमलोग शामिल हुए हैं. वे बहुत बड़े समाजसेवी थे. दबे- कुचले लोग, जो थाना और ब्लॉक नहीं जा पाते थे, वे उनके कार्यों को करने के लिए ब्लॉक जाते थे. साथ ही लोगों की हमेशा मदद किया करते थे. यही वजह है कि उनकी पुण्यतिथि में आज हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं. हमलोगों ने उनके प्रति अपना श्रद्धा सुमन व्यक्त किया है. वे एक कुशल व्यक्तित्व के व्यक्ति थे. समाज के सभी लोगों की मदद किया करते थे. आज के युवा को उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है.
कुमार सर्वजीत (राजद विधायक)
इस मौके पर गुरुआ के राजद विधायक विनय यादव, राजद नेता विश्वनाथ प्रसाद यादव. कामेश्वर यादव के पुत्र गौतम कुमार, ऋतुराज, सुमन कुमारी, संजू कुमारी, विनोद यादव, महेंद्र कुमार भारती, सुरेश सिंह, कमलेश यादव, सेवक सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
video