गया (Pradeep Kumar Singh) शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के करसिली मोहल्ला निवासी स्व. राम केश्वर प्रसाद के पुत्र विजय कुमार ने जमीनी विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. विजय कुमार ने विष्णुपद थाना क्षेत्र निवासी गोपाल प्रसाद एवं उनके पुत्र आकाश राजा एवं पुत्री पूजा कुमारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि षड्यंत्र के तहत मेरी बड़ी मां माया देवी की संपत्ति जो विष्णपद के समीप एक भूखंड है, उसे जबरन कब्जा करना चाहते हैं.
उन्होंने बताया कि पूर्व में इस विवाद को लेकर न्याय के लिए डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक आवेदन दिया गया है. जिसके बाद पूर्व में रहे जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद अंचल अधिकारी के द्वारा मेरे पक्ष में फैसला भी दिया गया है. कुछ दिन पूर्व परती भूखंड पर किये गए बाउंड्री वाल को भी पूजा कुमारी के द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया है.
video
विजय कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि गोपाल प्रसाद एवं इनके परिवार भू माफियाओं से मिलकर जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. यह जो भूखंड है इसकी मालकिन माया देवी पति स्व. गणपत प्रसाद है. लेकिन माफियाओं की मिलीभगत से गोपाल प्रसाद एवं उनके पुत्री के द्वारा फर्जी कागजात बनाकर 30 डिसमिल जमीन में से 15 डिसमिल को बेच दिया गया है और अब जो भी जमीन बचा है, उस पर भी ये लोग कब्जा जमाना चाहते हैं. विजय कुमार ने जानकारी दी कि धोखा में रखकर जिनको जमीन बेची गयी है, उस खरीददार ने भी इनलोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. इस स्थिति को देखते हुए मामले को न्यायालय में दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि व्यवहार न्यायालय पर उम्मीद है कि जो कागजात मेरे पास है उसके अनुसार न्याय मिलेगा.
वहीं दूसरे पक्ष के गोपाल प्रसाद एवं उनके परिवार भी इस जमीन का कागजात जिला प्रशासन के समक्ष पेश करने की दावेदारी कर रहे हैं, ऐसे में विजय कुमार का मानना है कि दूसरे पक्ष के द्वारा इस जमीन का नकली कागजात बनाकर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे है. उन्होंने बताया कि अपनी ही जमीन के लिए न्यायालय और अधिकारियों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. अजीब सी स्थिति बनी हुई है. दूसरे पक्ष के लोग आए दिन धमकी देते रहते हैं, जिसे लेकर विष्णुपद थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है, लेकिन अभी तक हमें न्याय नहीं मिल पाया है.
बाईट
विजय कुमार (पीड़ित)