गया/ Pradeep Ranjan शहर के कुुजापी गांव के समीप बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति द्वारा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. इस दौरान मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बेहतरीन अंक लाने वाले छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्हें सर्टिफिकेट और मेडल भी प्रदान किया गया.
सम्मान समारोह के मौके पर बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रजापति गुरु जी ने कहा कि अब हमारे समाज से अशिक्षा धीरे- धीरे दूर हो रही है. हम शिक्षित हो रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं. हमारे समाज के सैकड़ो- हजारों छात्र अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं और शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के दम पर परचम लहरा रहे हैं.
वही हाल ही में निर्वाचित बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष रूपेश कुमार पंडित ने कहा कि मैट्रिक और इंटर में बेहतर प्रतिभा दिखाने वाले समाज के छात्र- छात्राओं सम्मानित किया गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हमें भी आमंत्रित किया गया था. इसमें हमलोग भी शामिल हुए हैं. समाज का उत्साहवर्धन किया है. इस तरह के आयोजन से समाज के छात्र और छात्राओं का मनोबल बढता भी है. निश्चित तौर पर हमारा समाज अब आगे बढ़ रहा है.