गया (Pradeep Kumar Singh) कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एम्पलाई यूनियन के बैनर तले विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं अन्य कर्मचारियों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के प्रांगण में कर दिया है. इस दौरान शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
धरना में शामिल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अभ्यर्थी संघ की सचिव रेणु देवी ने कहा कि वर्ष 2018 में वैकेंसी के माध्यम से हम लोगों की बहाली ली गई थी. वर्ष 2021 से हमलोगों ने कार्य करना भी शुरू कर दिया. बावजूद इसके आज तक हमें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया. जब कभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास जाते हैं, तो वे टालमटोल की नीति अपनाते हैं. एक वर्ष बीत जाने के बाद भी हमें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है. विगत 6 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया. प्रतिदिन 150 रुपये की दर से हमें वेतन देने की बात हुई थी. लेकिन वह भी नहीं दिया जा रहा है. जबकि इस महंगाई में 150 रुपये में कुछ नहीं होता है. अब उल्टे हमारी बहाली को रद्द करने की धमकी दी जा रही है.
इसके अलावा हमलोगों की मांग है कि शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी के समान हमें वेतन भत्ता एवं अन्य सुविधा दिया जाए. प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड द्वारा निर्धारित वेतन अप्रैल 2021 के प्रभाव से दिया जाए. साक्षात्कार के आलोक में चयनित आदेशपाल, रात्रि प्रहरी, मुख्य रसोईया एवं सहायक रसोईया को भी नियुक्ति पत्र दिया जाए. इसके अलावा वेतन बढ़ोतरी, नौकरी की आयु सीमा 65 वर्ष तक किया जाए. कर्मचारियों के मृत्यु के उपरांत उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी एवं 4 लाख रुपए की राशि दी जाए. जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक हमलोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे.