गया (Pradeep Kumar Singh) वैसे तो होली का पर्व पूरे देश में एक दिन मनाया जाता है. लेकिन मगध प्रमंडल में होली 3 दिनों तक मनाई जाती है. होली के बाद आज शहर के विभिन्न जगहों पर झुमटा का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने एक- दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
इसी क्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह के मानपुर स्थित आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग एवं शहरवासी शामिल हुए. जहां लोगों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर होली के गीतों को गाया और जमकर होली पर्व का लुफ्त उठाया.
video
इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है, जिसे सभी धर्मों के लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते हैं. वर्ष 1980 से जब हम विधायक बने तब से लगातार होली मिलन समारोह का आयोजन करते चले आ रहे हैं. होली किसी जाति या धर्म का पर्व नहीं है, बल्कि आस्था का पर्व है. जिसे लोग मिल-जुलकर मनाते हैं. इस पर्व से लोगों को एक- दूसरे के साथ गले मिलने और आपसी प्रेम को बढ़ाने का मौका मिलता है. इसी क्रम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होलिका दहन के रूप में किया जाता है. इस आयोजन में जो लोग भी शामिल हुए हैं, उन्हें हम धन्यवाद देते हैं.
बाइट
अवधेश कुमार सिंह (पूर्व मंत्री- बिहार सरकार)