गया (प्रदीप कुमार सिंह) जदयू पार्टी द्वारा आगामी 27 सितंबर को बिहार के सभी जिलों में कार्यकर्ता जागरूकता मार्च निकाली जाएगी. इसे लेकर शहर के जीबी रोड स्थित पार्टी कार्यालय में एक अहम बैठक संपन्न हुई.
जिसमें जिलाध्यक्ष द्वारका प्रसाद, महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल, पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव, गोपाल प्रसाद, नरेश प्रसाद सहित पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक के दौरान जागरूकता मार्च को सफल बनाने को लेकर कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.
video
इस दौरान जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के निर्देश पर बिहार के सभी जिलों एवं प्रखंडों में 27 सितंबर को जागरूकता कार्यकर्ता मार्च निकाला जाएगा. गया जिले के सभी 24 प्रखंडों में भी यह मार्च निकाला जाएगा. इसे लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में सभी धर्मों के लोग रहते हैं. लेकिन कुछ लोग इनके बीच नफरत फैलाने का कार्य कर रहे हैं. ताकि विकास के कार्य को रोका जा सके. जब बिहार में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनी थी तो भाजपा के लोगों ने कई तरह के वादे किए थे. लेकिन उनका एक भी वादा पूरा नहीं हो सका. अब तो केंद्र सरकार ने खाने-पीने जैसी रोजमर्रा की चीजों पर भी जीएसटी लगा दिया है. दाल, चावल, दूध, दही जो कि समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए जरूरी है, उस पर भी टैक्स लगा दिया है. खाने-पीने की चीजें महंगी हो गई है. ऐसे में अब लोगों को जीविका चलाने के लिए भी सोचना पड़ रहा है. भाजपा के लोगों के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया हैं. बेरोजगारी चरम पर है. महंगाई लगातार बढ़ रही है. लेकिन ये लोगों के बीच नफरत फैलाने का कार्य कर रहे हैं. बेरोजगारी कैसे दूर हो ? महंगाई को कैसे कंट्रोल किया जा सके ? इस पर इनका कोई वक्तव्य नहीं आ रहा है. युवा वर्ग रोजगार के लिए परेशान है और केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.
बाइट
राजू बरनवाल (महानगर अध्यक्ष, जदयू गया)