गया (Pradeep Kumar Singh) जिले के बाराचट्टी निवासी अंकित कुमार कर्ण को युवा जदयू का का नगर अध्यक्ष व धर्मेंद्र कुमार उर्फ डुल सिंह को युवा जदयू का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर समर्थकों ने खुशी जताई है.
इसे लेकर समर्थकों के द्वारा उक्त नेताओं को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान युवा जदयू जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा के द्वारा दोनों नेताओं को बधाई दी गई.
video
इस मौके पर युवा जदयू नगर अध्यक्ष अंकित कुमार कर्ण ने कहा कि जो जिम्मेदारी हमें मिली है, उसका मजबूती से निर्वहन करेंगे. साथ ही शीर्ष नेताओं ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एवं युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज को इसके लिए हम बधाई देते हैं. साथ ही उन्होंने जो जिम्मेदारियां दी है, उसका इमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे और पार्टी की मजबूती के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे.
बाइट
अंकित कुमार कर्ण (नगर अध्यक्ष- युवा जदयू- गया)
वही नवनियुक्त युवा जदयू के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र कुमार उर्फ डुल सिंह ने कहा है कि जो जिम्मेवारी हमें सौंपी गई है, उसके लिए हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित तमाम नेताओं को धन्यवाद देते हैं. जिस विश्वास के साथ उन लोगों ने हमें जिम्मेवारी सौंपी है, उसका हम लोग एक टीम बनाकर मजबूती के साथ सतह पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. चूंकि मैं मानपुर प्रखंड का उपप्रमुख भी हूं, तो जो जनप्रतिनिधि इस बार जीत कर आए हैं या जो नहीं भी जीते हैं, हमारा प्रयास होगा कि उन सभी लोगों को पार्टी के साथ जोड़ें, ताकि हमारी पार्टी प्रखंड स्तर पर मजबूत हो. इसके अलावा प्रखंड स्तर पर भी वैसे लोगों को चिन्हित कर जो समर्पित और इमानदारी पूर्वक कार्य करते हैं, उन्हें पार्टी से जोड़ना हमारी प्राथमिकता होगी.
बाइट
धर्मेंद्र कुमार उर्फ डुल सिंह (प्रदेश- महासचिव- युवा जदयू)