गया: शहर के गया-बोधगया रोड स्थित एक निजी होटल के प्रांगण में जदयू जिला कार्यकारिणी की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी ललन पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, स्थानीय सांसद विजय कुमार मांझी सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नेता शामिल हुए।
जैसे ही बैठक शुरू हुई पूर्व विधायक अभय कुशवाहा द्वारा यह कहते हुए कड़ा आक्रोश व्यक्त किया गया कि बैठक में लगाये गए बैनर में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का फोटो क्यों नहीं है ? इसको लेकर अभय कुशवाहा एवं उनके समर्थक मंच पर न बैठकर नीचे की कुर्सी पर बैठ गए। उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई कि आखिर किस वजह से बैनर में आरसीपी सिंह का फोटो नहीं लगाया गया। वहीं कई कार्यकर्ता इस बात से नाराज थे कि इस तरह की बैठक में अक्सर प्रखंड अध्यक्षों को बोलने का मौका नहीं दिया जाता है। बात इतनी बढ़ गई कि जदयू नेता आपस में ही भिड़ गए और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे।
देखें video
विज्ञापन
वहीं कई नेताओं ने लोगों को समझाने का प्रयास किया।
इस बाबत पूछने पर संगठन प्रभारी ललन पासवान ने कहा कि इस तरह की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हालांकि उन्होंने पहले बीच-बचाव करते हुए कहा कि शायद भूलवश केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का फ़ोटो नहीं लगा हो। उनका फ़ोटो लगाया जाना चाहिए था।पोस्टर में उनका फोटो नहीं भी लगा तो कोई बात नहीं, फोटो नहीं लगने से किसी नेता या मंत्री का आचरण या व्यक्तित्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। व्यक्ति अपने विचारों से ऊंचा या बड़ा होता है। फोटो लगने से नेता का कद बड़ा या छोटा नहीं होता। लेकिन कुछ नेताओं द्वारा गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारे नेता एकमात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है। जो लोग पार्टी के सिद्धांतों पर चलेंगे, कही पार्टी में रहेंगे। अन्यथा उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
लालन पासवान (संगठन प्रभारी- जदयू)
उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती को लेकर यह बैठक आयोजित की गई है। हमारा लक्ष्य है कि पार्टी पंचायत व गांव स्तर तक पहुंचे। इसके लिए प्रत्येक गांव में 10-10 कार्यकर्ताओं को रखने की कवायद चल रही है। ताकि पार्टी की पहुंच बूथ स्तर तक हो और सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा सके। बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, एमएलसी संजीव श्याम सिंह, पूर्व विधायक अभय कुशवाहा, युवा महानगर अध्यक्ष कुमार गौरव, प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद, जितेंद्र कुमार, पूर्व विधायक अभिराम शर्मा, वरिष्ठ नेता राजू बरनवाल, अरविंद कुमार सिंह, नीरज वर्मा शोभा दास, सुषमा वर्णवाल सहित कई लोग शामिल थे।
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
Exploring world
विज्ञापन