गया/ Pradeep Ranjan जिले के बेलागंज विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की शानदार जीत हुई है. मनोरमा देवी को कुल 73238 मत मिले. जबकि प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को 51872 मत मिले. वही
जन सुराज के प्रत्याशी मो. अमहद को 17268 मत मिले.
मनोरम देवी की जीत के बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने बधाई दी है.
video
उन्होंने कहा कि मनोरमा देवी की शानदार जीत हुई है. बेलागंज की जनता ने काम नहीं करने वालों को करारा जवाब दिया है. बेलागंज की जनता बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मनोरमा देवी के परिजनों को तंगों-तबाह किया गया. कई तरह की परेशानियों में डाला गया, लेकिन जनता ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया और अपना जनादेश मनोरमा देवी को दिया है.
इतना ही नहीं जिले के इमामगंज विधानसभा में भी एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी की जीत हुई है, इसके लिए हम इमामगंज की जनता को भी धन्यवाद देते हैं. जनता ने यह बता दिया है कि अब काम करने वालों को ही मौका दिया जाएगा.
बाइट
शीतल प्रसाद यादव (उपाध्यक्ष- जिला परिषद