गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार के सीएम नीतीश कुमार का जन्म दिवस बुधवार को गया जदयू कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया. जहां केक काटकर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जन्म दिवस मनाया. साथ ही नीतीश कुमार के द्वारा देश को नेतृत्व प्रदान किए जाने की कामना की.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए. साथ ही एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई भी दी.
video
इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने पूरे दुनिया में बिहार की पहचान कुछ अलग ढंग से बनाई है. अब हम लोगों की कामना है कि विकास पुरुष नीतीश कुमार देश को नई दिशा देने का काम करेंगे. जिस तरह नीतीश कुमार जी ने बिहार को नई रोशनी देने का काम किया है. हम उम्मीद करते हैं कि निकट भविष्य में वे देश को एक नई दिशा देने का काम करेंगे. नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार का व्यापक विकास हुआ है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी सुविधाएं व्यापक तौर पर आम आवाम को मिल रही है. सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को किस तरह मिले, इसके लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है.
बाइट
अभय कुशवाहा (पूर्व विधायक सह जिलाध्यक्ष- जदयू- गया)