गया/ Pradeep Ranjan जिले के मानपुर प्रखंड के मुफस्सिल थाना प्रभारी के दमनकारी नीतियों के खिलाफ सलेमपुर मौजे के बाबूगंज टोला के दलित परिवार के लोगों ने जाप के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में गया- नवादा नेशनल हाइवे पर जिला प्रशासन का पुतला दहन किया.
इस दौरान लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का आरोप था कि भू माफियाओं से मिलकर स्थानीय थाना की पुलिस दलितों की जमीन हड़पने का कार्य कर रही है.
video
इस मौके पर जाप नेता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए मुफ्फसिल थाना प्रभारी मोटी रकम की मांग करते हैं और धमकी देते हैं. उन्होंने कहा कि इसे लेकर कल हमलोग गया के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर तमाम मांगों को रखने का काम करेंगे. उसके बाद भी अगर महादलित परिवारों को न्याय नहीं मिला तो 2 जनवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग गया-नवादा को जाम किया जाएगा. पुतला दहन के दौरान सुरेंद्र रविदास, कारू रविदास, बिंदर रविदास, राजेंद्र रविदास, राजकुमार रविदास, सोना देवी, चमेली देवी, उषा देवी, ममता देवी, सहित कई दलित परिवार के लोग उपस्थित.
बाईट
राजीव कुमार कन्हैया (प्रदेश सचिव- जाप)