गया/ Pradeep Ranjan बिहार में 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए जन सुराज ने सबसे पहले तरारी से अपने उम्मीदवार की घोषणा की थी. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जन सुराज के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आम सहमति बनाने के बाद आज गया जिले में बेलागंज और इमामगंज विधानसभा से उम्मीदवारों की घोषणा की.
इस दौरान प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज ने बेलागंज से मिर्जा गालिब कॉलेज के रिटायर्ड प्रो. खिलाफत हुसैन और इमामगंज विधानसभा से डॉ. जितेंद्र पासवान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. प्रशांत किशोर ने दोनों उम्मीदवारों का परिचय देते हुए कहा कि प्रो. खिलाफत हुसैन मिर्जा ग़ालिब कॉलेज में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं. जबकि डॉ. जितेंद्र पासवान ने अपने पेशे के जरिए हमेशा इमामगंज की जनता का न्यूनतम शुल्क पर इलाज कर उनकी सेवा की है. उन्होंने कहा कि जन सुराज मजबूत लोगों को नहीं चुनता, जन सुराज सही लोगों का चयन करता है. जन सुराज योग्यता के साथ- साथ स्वच्छ छवि वाले, जनता के बीच रहे और बिहार को बेहतर बनाने का संकल्प रखने वाले लोगों को अपना उम्मीदवार बनाता है. उम्मीदवार का चयन अन्य पार्टियों की तरह पैसे लेकर या पटना के एक कमरे में बैठकर नहीं किया जाता और न ही पारिवारिक पार्टियों की तरह सिर्फ नेताओं के बच्चों को मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि हम लोगों ने जनता से जो वादा किया है उसको पूरा करने का कार्य करें.
बाइट
प्रशांत किशोर (जन सुराज)