गया/ Pradeep Ranjan जिले के बोधगया प्रखंड के बतसपुर गांव में आज जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बसाढ़ी पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम में अन्य ग्राम पंचायतों के लोगों ने भी शिरकत किया. इस जन संवाद कार्यक्रम में जिला मुख्यालय से आये विभिन्न विभागों के अधिकारी भी सम्मिलित हुए. जिनके द्वारा सरकारी योजनाओं का फीडबैक जनता के द्वारा ली गयी. ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा, जिसके बाद अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को कलमबद्ध करते हुए त्वरित निष्पादन का आश्वासन दिया.
video
इस मौके पर उपस्थित डीडीसी विनोद दुहन ने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि जनता से सीधी संवाद हो. जनता के द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में भी बताया जा रहा है और समस्याओं का त्वरित निष्पादन भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तमाम विभाग के अधिकारी यहां उपस्थित हैं. सरकारी योजनाओं का लोगों के जीवन स्तर पर कितना प्रभाव हुआ है, यह भी जानकारी ली जा रही है. सरकार और जिला प्रशासन आम लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने की तमाम कोशिश कर रही है.
बाइट
विनोद दुहन (डीडीसी- गया)
वहीं स्थानीय बसाढ़ी पंचायत के उप मुखिया मनोरंजन प्रसाद समदर्शी ने कहा कि इस तरह का जन संवाद कार्यक्रम बिहार सरकार और जिला प्रशासन की सकारात्मक पहल है. कई पंचायत के लोग यहां पहुचे हुए हैं. लोग अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने खुलकर बता रहें हैं.
बाइट
मनोरंजन प्रसाद समदर्शी (उप मुखिया- बसाढ़ी पंचायत)