गया: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वैसे तो पूरे गया जिले में विभिन्न जगहों पर योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें महिला- पुरुष ल, बुजुर्ग व बच्चों सहित तमाम गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और योग को अपनाया. इसी क्रम में गया शहर के ब्रह्मयोनि पहाड़ की तलहटी में शहर के गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों के द्वारा खुले आसमान के नीचे योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के तमाम लोगों ने योगाभ्यास किया.


इसी क्रम में ब्रह्मयोनि पहाड़ की तलहटी में स्मृति उद्यान का शुभारंभ किया गया. जिसमें लोगों ने कई पौधे लगाए.
video
कार्यक्रम में शामिल स्थानीय अशोक कुमार ने बताया कि कभी इस ब्रह्मयोनि पहाड़ की तलहटी की भूमि बंजर हुआ करती थी. लेकिन हमलोगों द्वारा पौधारोपण करने के कारण अब यहां का माहौल हरा-भरा हो गया है. इसी क्रम में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हम लोगों ने यहां स्मृति उद्यान का शुभारंभ किया है. जिसमें लोगों से आह्वान किया गया है कि अपने जन्मदिन, वर्षगांठ और पितरों की याद में यहां एक पौधा जरूर लगाएं. पहले 5 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब लोगों की लगातार बढ़ती संख्या को देखकर 1 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला शुरू होने वाला है, ऐसे में यहां पूरे देश-विदेश से पिंदानी आते हैं और अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करते हैं. यहां आने वाले तीर्थयात्रियों से हमलोग आग्रह करेंगे कि स्मृति उद्यान में अपने पितरों की याद में एक पौधा जरूर लगाएं, ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे. इससे यहां हरियाली के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण भी बना रहेगा. इसकी शुरुआत हमलोग आज से यहां पौधा लगा कर रहे हैं. जिसमें शहर के तमाम गणमान्य लोग भी सहयोग सहयोग कर रहे हैं.
बाईट
अशोक कुमार (स्थानीय निवासी)
वही कार्यक्रम में शामिल महिला नीलम पासवान ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें तमाम लोग योगाभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना और पेड़ की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता में है. ताकि लोग स्वस्थ रह सकें. जब वातावरण स्वच्छ होगा तभी लोग स्वस्थ रह सकेंगे. हम लोगों से भी आह्वान कर रहे हैं कि आप सिर्फ दूसरों के लिए ही नही, बल्कि अपने लिए भी थोड़ा सा समय निकाले और पौधा जरूर लगाएं. ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे और लोगों को साफ और स्वच्छ हवा मिल सके.
बाईट
नीलम पासवान (स्थानीय महिला)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
