गया/ Pradeep Ranjan शहर के ज्ञान भारती वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायक टॉक शो एवं परामर्श बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि हम पार्टी की विधायक दीपा मांझी, विशिष्ट अतिथि के रूप में साइबर डीएसपी साक्षी रॉय ने महिलाओं की सुरक्षा और साइबर अपराधों से बचाव के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की.

इस आयोजन ने छात्राओं और शिक्षकों को जागरूक एवं प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
वही कार्यक्रम की आयोजक एवं जान भारती वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाध्यापिका मधु प्रिया ने महिला सशक्तिकरण और पितृसता से जुड़े महत्वपूर्ण विषर्यों पर अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें उन्होंने महिलाओं की स्वतंत्रता, शिक्षा और अधिकारों पर जोर दिया. इनर व्हील क्लब गया सनराइज की प्रेसिडेंट स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. तेजस्वी नंदन ने भी अपने विचार साझा किए और महिलाओं की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया.
वहीं इनर व्हील की वाइस प्रेसिडेंट बाल विकास परियोजना अधिकारी रफीगंज स्नेहा सिन्हा ने महिला सशक्तिकरण के महत्व और समाज में महिलाओं की भूमिका पर अपने प्रेरणादायक विचार रखे.
बाइट
मधु प्रिया (प्राचार्य)
इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित महिलाएँ बतौर वक्ता उपस्थित रहीं, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण, समाज में महिलाओं की भूमिका और उनके अधिकारों पर अपने विचार रखे. इनमें डॉ. मृदुला नारायण नैदानिक मनोविज्ञानी, प्रधानाध्यापिका इंदू कुमारी, मगध विश्वविद्यालय की प्रोफेसर शुभा एकता वर्मा, पुलिसकर्मी महिला मदद रेखा, आरती सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मेघा सिन्हा, रचना मिश्रा, स्कूली छात्रायें आकृति, अदिति, प्रीति, लाईबा आफ़ताब, श्रृष्टि आदि शामिल हुई.
देखें video
