गया: भारतीय राजपूताना सेवा संगठन गया के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई. बैठक में वीर कुमार सिंह के वंशज बबलू सिंह की हत्या किए जाने पर दुख प्रकट किया गया.
भारतीय राजपूताना सेवा संगठन के बिहार प्रदेश के संयुक्त सचिव राम पुकार सिंह ने कहा, कि वीर कुवंर सिंह के द्वारा अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ने के बाद ही भारत देश आजाद हुआ था और उनके परिवार के लोगों की हत्या किया जाना बहुत ही निंदनीय है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तुरंत जांच कर घटना में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा की कार्रवाई करनी चाहिए. बिहार भारतीय राजपूताना सेवा संगठन के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने जगदीशपुर किला पहुंच बबलू सिंह की मां पुष्पा सिंह से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि मेरे बेटे बबलू सिंह भ्रष्टाचार के खिलाफ थे. कई बार अनेक मुद्दे पर उन्होंने आवाज उठाई थी. जिसके कारण मेरे बेटे की हत्या की गई है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह सिकरवार ने गहरा शोक व्यक्त किया है. बैठक में भारतीय राजपूताना सेवा संगठन के गया जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, बिहार प्रदेश सचिव सह मीडिया प्रभारी नीति रंजन प्रताप, लीगल सेल के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह संयुक्त सचिव राम पुकार सिंह, गया जिला संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, अरुण कुमार, सदस्य भोला सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, बबलू कुमार सिंह, गोविंद सिंह सहित कई क्षत्रिय समाज के लोग शामिल थे.
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट