गया/ Pradeep Ranjan जिले के अतरी प्रखंड के डिहुरी पंचायत में स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी की पुण्यतिथि मनाई जा रही थी. इसे लेकर मंच बनाया गया. मंच पर पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे. मंच पर एक स्थानीय नेता ने अपना संबोधन शुरू किया.
संबोधन के दौरान उन्होंने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर बयानबाजी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को जो श्री रामचंद्र जी का प्राण प्रतिष्ठा है, वह कार्यक्रम वोट लेने के लिए किया जा रहा है. सवाल यह है कि जिस दिन श्री रामचंद्र जी का जन्म है, उस दिन क्यों नहीं मनाया जा रहा. इतना बोलते ही मंच टूट कर गिर गया. जिससे मंच पर मौजूद पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी सहित कई लोग घायल हो गए. अली अनवर अंसारी राजद कोटे से बिहार के पूर्व राज्यसभा सांसद रह चुके है. इस घटना का वीडियो वहां मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा बनाया गया. जो तेजी से वायरल हो रहा है.
आप भी देखें video-
इस वीडियो के वायरल होते ही भाजपा नेताओं ने भी बयानबाजी शुरू कर दी. इस पूरे मामले पर भाजपा के गया जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि भगवान श्री राम का नाम राजनैतिक फायदा के लिए नहीं हैं. हिंदू सनातन धर्म और देश का गौरवगाथा हैं, जो मुगलों के द्वारा उनके जन्मभूमि को तोड़कर ढाँचा बना दिया गया था. 526 वर्षों के संघर्ष के बाद सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा हैं. देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के कर कमलों द्वारा 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी. सभी भारतीय उस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर खुशियों का इज़हार करे, ना की विरोध करें.
इस घटना का विरोध करने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार, जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, जिला मंत्री धर्मेंद्र यादव शामिल है.