गया/ Pradeep Ranjan बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री संतोष कुमार सुमन के द्वारा शहर के विसार तालाब स्थित शिवाय एकेडमी का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया. इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस मौके पर बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि इस संस्थान के निदेशक एल. बी. मिश्रा जाने- माने शिक्षाविद हैं. उनके द्वारा यह संस्थान खोला गया है. इसके लिए हम उन्हें बधाई देते हैं. गया जैसे शहर में इस तरह के संस्थान खुलने से बच्चों को शिक्षा हासिल करने में सहूलियत होगी. बच्चे शिक्षा हासिल कर देश के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे. पहले बच्चों को शिक्षा हासिल करने के लिए पटना या कहीं दूर जाना पड़ता था. लेकिन इस तरह के संस्थान खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी यहां शिक्षा हासिल कर सकेंगे.
बाईट
संतोष कुमार सुमन (अनुसूचित जाति जनजाती मंत्री- बिहार सरकार)
वही शिवाय एकेडमी के निदेशक एल.बी. मिश्रा ने कहा कि हमारा संस्थान 5 वर्ष पुराना है. पटना में दो जगह पर यह संचालित है. इसके बाद आज गया शहर में इसकी शुरुआत हो रही है. हमारा उद्देश्य है कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी उच्च स्तरीय शिक्षा दी जाए. हमारे यहां जेईई एवं एनईईटी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए तैयारी कराई जाती है. अब बच्चों को जेईई, एनआईआईटी, केवीपी वाई, एनटीएस ई, ओलंपियाड की परीक्षा की तैयारी गया में ही करायी जा सकेगी.
बाईट
एलबी. मिश्रा (निदेशक- शिवाय एकेडमी)
इस मौके पर टिकारी विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार, हम के प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण, चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धरम सिंह, धनबाद पीएमसीएच के अवकाश प्राप्त विभागाध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद, शांति निकेतन के निदेशक हरि प्रपन्ना, रोमित कुमार, दिव्या वर्णवाल परिवार के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
video