गया/ Pradeep Ranjan जिले के गया- पटना मुख्य सड़क मार्ग पर रसलपुर गांव के समीप इलेक्ट्रिक व सीएनजी ऑटो रिक्सा के शोरूम का शुभारंभ विधिवत पूजा- पाठ के साथ किया गया. गया के वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर मुरारी सिंह के द्वारा फीता काट कर शोरूम का उदघाटन किया गया. इस मौके पर शहर के कई गणमान्य व बुद्धिजीवी लोग भी उपस्थित रहे.
इस मौके पर सीके ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर ठाकुर सुमन सिंह ने कहा कि इस एरिया में अतुल ई- रिक्शा एवं सीएनजी ऑटो रिक्शा के शोरूम का शुभारंभ होने से आस- पास लोगों को ई रिक्शा एवं सीएनजी टेंपो खरीदने में सुविधा होगी. इन लोगों को दूर जाने की जरूरत अब नहीं है. यहां न्यूनतम डाउन पेमेंट पर लोन की व्यवस्था उपलब्ध है. साथ ही स्पेयर पार्ट्स एवं सर्विस की व्यवस्था भी यहां उपलब्ध है. पहले इन चीजों को खरीदने के लिए लोगों को 10 से 12 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था और उन्हें जाम की भी समस्या से रूबरू होना पड़ता था. लेकिन अब इस शो रूम के खुल जाने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी. सेल एवं सर्विस दोनों चीजों की सुविधा यहां मुहैया है. साथ ही एकमात्र आधार कार्ड लाने पर फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है. ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर सेवा दे, यह हमारी प्राथमिकता में है. इस मौके पर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, गया जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, समाजसेवी चुम्मन सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुबोध सिंह, उपेंद्र कुमार उर्फ लाल बाबू, राकेश कुमार सिंह, महिला जिला अध्यक्ष लोजपा (रा) मीना देवी, अंकेश सिंह, जाम सिंह, बागर सिंह, मधु जी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए और शुभकामनाएं दी.