गया (Pradeep Kumar Singh) कोलकाता से बिहार के गया जिला के गुरुआ थाने में पहुंची पत्नी अपने पति को ढूंढकर लाने की गुहार लगा रही है. मामला प्रेम प्रसंग के बाद शादी करने और फिर पति के फरार हो जाने का है. कथित पति लाखों का जेवरात और कैश भी लेकर फरार हैं.
कोलकाता के श्रीरामपुर की रहने वाली स्वाति भट्टाचार्य गया के गुरुआ थाना को पहुंची है. पति गुरुआ थाना के पचरुखिया गांव के अभिषेक कुमार सिंह की तलाश कर रही है. पति काफी समय से मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार है. इसे लेकर गुरुआ थाना में कोलकाता की युवती ने लिखित आवेदन दिया है.
साथ ही यह आरोप लगाया है कि उसका पति उसे छोड़कर फरार हुआ है. साथ ही कोलकाता स्थित आवास में रहे उसके लॉकर से लाखों के जेवरात और कैश भी ले उड़ा.
युवती स्वाति भट्टाचार्य का कहना है, कि उसका पति अपनी बहन की शादी के बहाने गांव को आया था. 24 नवंबर को उसके बहन की शादी है. किंतु फिर वह कोलकाता वापस नहीं आया. उसने फोन किया तो एक-दो बार बात हुई और फिर उसने मोबाइल को बंद कर दिया. फेसबुक व्हाट्सएप को भी बंद कर दिया. वह परेशान रहने लगी और फिर मजबूर होकर गया को पहुंची है. स्वाति भट्टाचार्य ने बताया कि 4 साल पहले अभिषेक सिंह से उसका प्रेम प्रसंग हुआ. इस बीच दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली. अभिषेक सिंह के घर वाले मेरे घर में कोलकाता को हमेशा आते-जाते रहते थे. किंतु गांव पर लेकर अभिषेक कभी नहीं आया. कोर्ट मैरिज करने के लिए बात कही, किंतु टालता रहा. बहन की शादी के समय अपने गांव को ले जाने को कहा था. किंतु वह अपने गांव पर लौटने के बाद मुझसे सारे तरह फेसबुक, व्हाट्सएप, मोबाइल से संपर्क तोड़ लिए. उसके लॉकर से लाखों के जेवरात-कैैश भी नहीं मिल रहे हैं. इसका शक भी इसी पर है. वह अपने मम्मी-पापा, बहन के नाम पर टालता रहा है. मुझे अपना पति चाहिए. उसका व्हाट्सएप फेसबुक संपर्क नंबर सब कुछ बंद बता रहा है.
video
वहीं युवती की माने तो उसे जानकारी मिल रही है कि अभिषेक दूसरी शादी रचाने की फिराक में है और उसके माता-पिता भी इसमें मदद कर रहे हैं. वह काफी परेशान है और वह किसी तरह कोलकाता से गया के गुरुआ थाना को पहुंची है. कोलकाता की स्वाति भट्टाचार्य बताती है कि वह इवेंट मैनेजर और शूटिंग के काम से जुड़ी हुई है. अभिषेक सिंह कोई काम नहीं करता था. वह उसके साथ ही रहता था. इसी बीच प्रेम प्रसंग हुआ था और फिर दोनों ने मंदिर में शादी रचाई थी. उसके बाद यह स्थिति बनी है. वही इस संबंध में गुरुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि युवती की बातों को गंभीरता से लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
बाइट
स्वाति भट्टाचार्य (पीड़िता)