गया (Pradeep Kumar Singh) कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के प्रधान कार्यालय बैरागी रोड, निकट हरिजन मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के सचिव विकास कुमार माली ने एक दूसरे को अबीर- ग़ुलाल लगाकर किया. इसके पश्चात सभी ने एक दूसरे को ग़ुलाल लगाकर होली कि बधाई दी. साथ ही गीत संगीत की प्रस्तुति की गई.
इस मौके पर विकास कुमार माली ने कि होली महापर्व शांति, सौहार्द, प्यार और भाईचारे का त्यौहार है. अहंकार पर जीत का महापर्व है. जिसे हम सभी खुशी से एक- दूसरे से गले मिलकर मना रहे है. हम शहर के लोगों से भी अपील करना चाहेंगे कि इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से बनाएं. हमारी संस्था विगत 12 वर्षों से बाल विवाह, दहेज़ प्रथा, भ्रूण हत्या पर रोक लगाने एवं सामूहिक विवाह प्रोत्साहन के लिए जागरूकता कार्यक्रम करती आ रही है. कन्याओं को उनके विवाह स्थल पर ट्रंक, तोषक, रजाई, बेडशीट, तकिया, बर्तन शेट, पलंग, गोदरेज वर वधु वस्त्र, श्रृंगार सामग्री इत्यादि देकर लाभान्वित करने का कार्य कर चुकी है एवं हजारों कन्याओं का सामूहिक विवाह बिहार-झारखण्ड राज्य के भिन्न-भिन्न जिलों में आयोजित कर सम्मान विदाई सामग्री उपहार स्वरुप देकर विदा करने का कार्य कर चुकी है. आगामी माह 9 मई 2023 को 51 कन्याओं का नवादा जिले के सरकारी आईटीआई के प्रांगण एवं 30 मई को 51 कन्याओं का गया जिले के गुरुआ प्रखंड स्थित बैजू धाम के प्रांगण में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाना है.
बाईट
विकास कुमार माली (सचिव)
इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा, संजय सिंह, हासिबुल्लाह अंसारी, रितेश कुमार, रिकू वर्मा, अमित अर्जुन माली, पूजा कुमारी हिमांशु, मोहित, झून्नू, विद्या सागर मो. शमीम आदि मौजूद थे.
video