गया Pradeep Ranjan नगर निगम के वार्ड संख्या 36 के पार्षद द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन शहर के गेवाल बिगहा मोहल्ला में किया गया, जिसमें मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व ड्यूटी मेयर मोहन श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए. जहां लोगों ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस दौरान कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.


इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी है. इस दौरान स्थानीय लोग भी शामिल हुए है. जहां लोगों ने एक- दूसरे को अबीर गुलाल लगाया है. होली पर्व शांति और प्यार का प्रतीक है. इसी कामना के साथ लोग इस तरह का आयोजन करते हैं.
उन्होंने कहा कि होली के मौके पर हम लोगों को बधाई भी देते हैं और साथ ही यह उम्मीद करते हैं कि एक- दूसरे के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में होली पर्व को मनाएंगे. खासकर होलिका दहन के दिन हर तरह के जलन, ईष्या को जलाकर लोग नए साल के सम्मत की शुरुआत करते हैं. जो लोग भी आज के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. उन्हें हम धन्यवाद देते है.
बाइट
मोहन श्रीवास्तव (पूर्व डिप्टी मेयर)
इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार आजाद, पार्षद प्रतिनिधि ओम यादव, नागेंद्र ध्वनि, पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.
देखें video
