गया/ Pradeep Ranjan रंगों का पर्व होली इन दिनों पूरे चरम पर है. शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. साथ ही होली के पारंपरिक गीतों पर जमकर ठुमके भी लगाए. इस दौरान लजीज व्यंजनों का भी लुप्त लोगों ने उठाया.
इसी क्रम में शहर के दुबहल गांव में भारतीय राजपूताना सेवा संगठन के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़े पैमाने पर समाज की महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए. जहां लोगों ने पारंपरिक गीतों पर जमकर डांस किया.
इस मौके पर भारतीय राजपूताना सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि होली रंग एवं शांति का प्रतीक पर्व है. आज समाज के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें बड़े पैमाने पर लोग शामिल हुए हैं. हमलोगों से अपील करते हैं की शांति तरीके से होली पर्व को मनाएं. इस पर्व का मतलब ही सामाजिक एकता को बनाए रखना है.
वही शहर के बिसार तालाब मोहल्ला स्थित भू-स्वामी बिल्डिकॉन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर जमकर डांस किया. इस मौके पर कम्पनी के प्रबंध निदेशक गौतम कुमार और निदेशक कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने अपने कम्पनी के तमाम लोगों के साथ होली मनायी. साथ ही सभी के साथ बैठकर स्वरूचि भोजन का आनन्द भी लिया.
बाइट
सुरेश कुमार सिंह (जिलाध्यक्ष- भारतीय राजपूताना सेवा संगठन)
इस अवसर पर भू-स्वामी बिल्डिकॉन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक गौतम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि रंगों का त्योहार होली संस्कृति के अनूठे उल्लास को समेटे हुए है. भारतीय संस्कृति हमेशा से विविधता में एकता का पर्याय रही है.
वहीं भू-स्वामी बिल्डिकॉन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कुमार गौरव ने कहा कि विविधतापूर्ण संस्कृति वाले भारत देश में हर धर्म-संप्रदाय के त्योहार धूमधाम से मनाए जाते हैं. इनमें से आपसी प्रेम तथा सद्भावना की भावना को मजबूत करने वाला होली का पर्व विशेष महत्व रखता है. यह मस्ती भरा पर्व है, मिल-जुलकर इसे मनाना चाहिए, तभी हम सभी इस त्योहार का असली आनंद उठा पाएंगे.
बाइट
कुमार गौरव (निदेशक- भू-स्वामी बिल्डिंगकोन प्राइवेट लिमिटेड)
इस अवसर पर मनोज कुमार, टिंकू कुमार, सोनू सिंह, अमरेश कुमार, श्रीराम कुमार, सच्चिदानंद, प्रकाश कुमार, अभिषेक कुमार, सागर कुमार श्रीवास्तव, राम पुकार सिंह, भोला सिंह सहित कई लोग उपस्थित हुए.
देखें video