गया/ Pradeep Ranjan रंगों का पर्व होली विभिन्न संगठनों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर पूरे हर्षोल्लास तरीके से मनाई गई, जहां लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. वहीं गाने की धुन पर महिला-पुरुषों ने जमकर ठुमके लगाए.
इसी क्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा शहर के कालीबाड़ी स्तिथ रूखैयार पैलेस में बिहार दिवस सह होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल हुए. उन्होंने अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि बिहार का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है. बिहार के गौरवशाली इतिहास को बनाये रखने के लिए युवाओं, किसानों, मजदूरों, महिलाओं को लगातार प्रयास जारी रखना होगा. आज हमें खुशी है कि हमलोग होली के साथ-साथ बिहार दिवस भी मना रहे हैं.
वहीं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा शहर के एक निजी होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मेयर गणेश पासवान सहित कई वार्ड पार्षद शामिल हुए. जहां लोगों ने गीत-संगीत की धुन पर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी.
बाइट
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा (प्रदेश अध्यक्ष- राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन)
इस मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि आज बड़ा ही खुशी का दिन है कि हमलोग होली पर मना रहे हैं. नगर निगम के द्वारा भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. जहां नगर निगम ने एक मिसाल कायम किया है, इसमें हिंदू-मुस्लिम सहित अन्य कई धर्मों के लोग शामिल हुए हैं. होली पर्व वैसे तो भारत देश में मनाया जाता है, लेकिन अब इसका प्रचलन विदेश में भी हो रहा है. यही वजह है कि दूसरे देशों में भी होली मनाई जाती है. हम शहरवासियों से अपील करेंगे कि रंगों के इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनायें.
बाईट
गणेश पासवान (मेयर- गया)
इस अवसर पर राणा रंजीत सिंह, सुनील बम्बई, क्षितिज मोहन सिंह, राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता, संतोष ठाकुर, गोपाल यादव, महेश यादव, पिंटू सिंह, सुबोध सिंह, सारिका वर्मा, वार्ड पार्षद संजय सिंह, मोहन श्रीवास्तव, गजेंद्र सिंह, अमृता सिंह, दीपक चंद्रवंशी, डिंपल कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
video