गया/ Pradip Ranjan : शहर के एपी कॉलोनी स्थित जूनियर दिल्ली स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया. इस शिविर में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा छोटे-छोटे बच्चों का निशुल्क इलाज किया गया. स्वास्थ्य शिविर को लेकर बच्चों के अभिभावक भी काफी उत्साहित दिखे. जहां बड़ी संख्या में वे अपने बच्चों को लेकर विद्यालय के प्रांगण में पहुंचे और उनका स्वास्थ्य जांच कराया.
बाइट-01- हबीबा जाफरी, प्राचार्य, जूनियर दिल्ली स्कूल.
बाइट-02- शिशु रोग विशेषज्ञ.
इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य हबीबा जाफरी ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि अगर बच्चे किसी रोग से ग्रसित हैं, तो उनका इलाज किया जा सके और इसकी जानकारी अभिभावकों को भी मिल सके. उन्होंने कहा कि जब बच्चे स्वस्थ होंगे तभी वे अच्छी पढ़ाई कर सकेंगे. इस को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें शहर के चार प्रसिद्ध चिकित्सकों को बुलाया गया है, जिन्होंने बच्चों का समुचित इलाज किया है. एक वर्ष में दो बार चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चों का बेहतर इलाज किया जा सके. आगे भी इस शिविर का आयोजन किया जाएगा.
वही बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर रहे प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ ने बताया कि जूनियर दिल्ली स्कूल के प्रांगण में बच्चों के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया है, जहां बच्चों का हमलोग समुचित इलाज कर रहे हैं. साथ ही इन्हें जागरूक भी किया जा रहा है. इसके अलावा बच्चों का वजन बढ़ रहा है या घट रहा है, इसकी भी जानकारी अभिभावकों को दे रहे हैं. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि बदलते मौसम में बच्चों को होने वाली बीमारियों से कैसे बचाया जा सके.
video