गया/ Pradeep Ranjan सुर सलिला न्यास गयाजी के द्वारा आगामी 26 नवंबर को हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है. शहर के चांदचौरा मोहल्ले में अवस्थित सिजुआर भवन के परिसर में आयोजित इस हास्य कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवि अपनी कविता पाठ करेंगे और शहर वासियों को गुदगुदाएंगे.
इस संबंध में आज सुर सलिला न्यास गयाजी के तरफ से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें आयोजक सह प्रसिद्ध संगीतकार राजन सिजुआर ने बताया कि हास्य कवि सम्मेलन में प्रयागराज से अखिलेश द्विवेदी, बनारस से दमदार बनारसी, पुणे से निधि गुप्ता कशिश और जमशेदपुर से अंकिता सिन्हा मुख्य रूप से काव्य पाठ करेगी.
video
हास्य कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक के रूप में डालमिया बाजार, दिल्ली पब्लिक स्कूल, भारत विकास परिषद आदि के नाम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कला व साहित्य का गया शहर से पुराना रिश्ता रहा है. हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि कला व साहित्य का संवर्धन करें. पूर्व में भी गीत-संगीत के कई कार्यक्रम गया में आयोजित किए गए हैं. आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. गया के भी कई प्रसिद्ध कलाकारों ने देश दुनिया में अपनी कला का जौहर दिखाया है.
संवाददाता सम्मेलन में राजेंद्र सिजुआर, रवि आचार्य, महेश लाल गुप्त, मुकेश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
बाइट
राजन सिजुआर (प्रसिद्ध संगीतकार)