गया/ Pradeep Ranjan शहर के गया- बोधगया मुख्य सड़क मार्ग पर खरांटी गांव के समीप स्थित हंसराज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में खरदा मनन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमे एसएसबी के उप महानिरीक्षक के प्रयास से लड़कियों में बौद्धिक एवं शारीरिक विकास से सबंधित जानकारी दी गई. खास तौर पर लड़कियों के शारीरिक विकास, खान-पान के द्वारा जो परिवर्तन होते है उसकी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्ग अष्टम से दशम तक के छात्राओं को आने वाली परेशानियों के बारे में बताना तथा उसका समाधान कैसे हो ? इसकी जानकारी देना था.
कोलकाता से आये विख्यात गैनोकोलोजिस्त डॉ. प्रदीप कुमार मित्रा ने जानकारी साझा की. वे एण्डोस्कोप सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के सचिव भी है.
video
इस मौके पर डॉ. प्रदीप कुमार मित्रा ने बताया कि जो छात्राएं ज्यादा जंक फूड ले रही हैं, उससे होने वाले नुकसान के बारे में उन्हें बताया गया. साथ ही उससे बचने की सलाह दी गई. उन्होंने कहा कि समय के साथ शारारिक परिवर्तन होते हैं और इस दौरान जो समस्याएं आती हैं, उससे कैसे निजात पाया जाए ? इसकी जानकारी दी गई है. ऐसी स्थिति में व्यायाम करना ज्यादा लाभदायक होता है. खाना खाते समय मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल बहुत ही हानिकारक होता है. इस दौरान छात्राओं ने भी मन में जो दुविधाएं थी, वे बेहिचक पूछी.
बाईट
डॉ. प्रदीप कुमार मित्रा (वरिष्ठ चिकित्सक)
वही हंसराज पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनीष रुखैयार ने कहा कि इस तरह के वर्कशॉप के लिए कोलकाता से आए डॉ. प्रदीप कुमार मित्रा को हम धन्यवाद देते हैं. बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. क्योंकि यह माना जाता है की विद्यालय ही बच्चियों तथा बच्चों के लिए सभी तरह की जानकारी का स्थान होता है. विद्यालय का कर्तव्य होता है की वे अपने छात्रों का सही मार्गदर्शन करें. इसी वजह से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहते है. उन्होंने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा की उनकी जानकारी से छात्रायें लाभान्वित हुई है.
बाइट
मनीष रुखैयार ₹डायरेक्टर- हंसराज पब्लिक स्कूल)