गया/ Pradeep Ranjan जिले के गुरुआ विधानसभा के राजद विधायक विनय यादव व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर विजयी हुए हैं. प्रखंड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच व्यापार मंडल सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ, जिसमें व्यापार मंडल सहयोग समिति के अध्यक्ष पद पर विनय यादव विजयी घोषित हुए.
इस पद के लिए विनय यादव के अलावा सूर्य कुमार निराला में भी नामांकन किया था. चुनाव के बाद विनय यादव को विजयी घोषित किया गया. जीत के बाद उनके समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
video
इस मौके पर विधायक विनय यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान हमें कुल 521 मत मिले, जबकि हमारे प्रतिबंध सूर्य कुमार निराला को 44 वोट मिले. उन्होंने कहा कि यह पैक्स अध्यक्षों और हमारे समर्थकों की जीत है, इसका सारा श्रेय समर्थकों को जाता है. जमीनी स्तर पर कार्य करके ही हमलोग आगे बढ़ सकते हैं. हमारे पिताजी भी पूर्व में को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रहे हैं. वर्तमान समय में भी हम को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा व्यापार मंडल के चुनाव में हमें जीत मिली है. फ़िलवक्त गया जिले में सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है. बारिश कम होने की वजह से धान की रोपनी नहीं हो पाई है. जिससे किसानों की काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हमारा प्रयास होगा कि सरकार के स्तर से वार्ता कर 14 से 15 घंटे बिजली किसानों को उपलब्ध कराएं, ताकि वे पटवन कर सके. यह समस्या सिर्फ गया जिले की ही नहीं बल्कि पूरे मगध प्रमंडल में बनी हुई है. सरकार भी किसानों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.
बाइट
विनय यादव (अध्यक्ष- व्यापार मंडल)