गया/ Pradeep Ranjan जिले के गया- फतेहपुर सड़क मार्ग पर स्थित ग्रीन फील्ड स्कूल के प्रांगण में आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया गया. इस दौरान बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में कई तरह की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए.
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक स्व. डॉ. प्रभु नंदन प्रसाद मौर्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर अमय कुमार मौर्य ने कहा कि आज का दिन बेहद ही खास है. महर्षि वेदव्यास जो कि महाभारत के रचनाकार थे, उनके जन्म दिवस को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. गुरु पूर्णिमा के महत्व को बच्चों के बीच बताया गया है. जीवन में एक गुरु का होना बहुत ही अनिवार्य है, क्योंकि गुरु ही वह व्यक्ति है जो मार्ग प्रदर्शित करता है. आज बच्चों को गुरु के प्रति आदर सत्कार रखने के भाव को बताया गया है. वहीं बच्चों द्वारा भी गीत, संगीत, नित्य नाटिका व भाषण की प्रस्तुति की गई है.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है और गुरु के महत्व को बच्चों के बीच बताया जाता है, ताकि बच्चों में संस्कार की भावना बनी रहे और वे अपने लक्ष्य को हासिल करें. इस मौके पर शिक्षक आशा मिश्रा, राजेश कुमार, भारती सिन्हा, राजू रंजन सिंह, साहिल शर्मा, चंदन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.