गया/ Pradesh Ranjan जिले के गया- फतेहपुर रोड स्थित ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल में हरियाली दिवस मनाया गया. इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर अमय कुमार मौर्य एवं शिक्षकों व बच्चों ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया. वहीं स्कूल के उप प्राचार्य द्वारा बच्चों को पौधारोपण के महत्व को बताया गया. साथ ही बच्चों ने पौधारोपण की देखरेख की शपथ भी ली. पौधारोपण के बाद पर्यावरण विषय पर आयोजित पोस्टर- लेखन प्रतियोगिता में बच्चों के द्वारा बनाए गए चित्रों को प्रदर्शित भी किया गया. जिसमें कक्षा नर्सरी, सीनियर केजी, जूनियर केजी के बच्चों के द्वारा सराहनीय प्रस्तुति की गई.
वहीं कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार के लोगों को हरे रंग के लिबास में देखा गया. इस दौरान बच्चों ने भाषण, गीत, कविता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति की. जिसमें शिवांश मिश्रा, वेदिका ठाकुर, सिद्धि श्री, कौटलिया सिंह, नव्या सिंह, हितेश सिंह, अनुराग कुमार आदि बच्चों की प्रस्तुति को काफी सराहा गया.
इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर अमय कुमार मौर्य ने कहा कि यदि हम अपने जीवन से प्यार करते हैं, तो पौधों से प्यार करना अनिवार्य है. पौधों के बिना मानव जीवन सुरक्षित नहीं है. पर्यावरण के लिए पौधारोपण करना जरूरी है. प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए, साथ ही पौधों को संरक्षित भी करना चाहिए.
इस मौके पर अंजना सिंह, अनु सिंह, मन्शवी कुमारी, सुमन कुमारी, साहिल शर्मा, चंदन कुमार सहित विद्यालय के कई शिक्षक उपस्थित थे.