गया/ Pradeep Ranjan वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से चलकर गया जंक्शन पहुंची. गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर आते ही फूलों की बारिश व ढोल- नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया गया. इसे लेकर गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 को गुब्बारे- फूल से दुल्हन की तरह सजाया गया था.
यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. कल से नियमित परिचालन आम जनों के लिए होगी. जिसका आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखाकर रांची से रवाना किया. इस मौके पर गया जंक्शन पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. प्लेटफार्म नंबर 6 पर सभा का भी आयोजन किया गया. जहां जनप्रतिनिधियों ने अपनी बातों को रखा. वही नन्हे कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति की गई. स्काउट एंड गाइड के बच्चों व छोटे-छोटे कलाकारों द्वारा झांकी, नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया गया. ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर आने के बाद गया के नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार, गया के सांसद विजय कुमार मांझी, औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह ने तिलक लगाकर व नारियल फोड़कर विधिवत पूजा की. इसके बाद उक्त जनप्रतिनिधियों व अन्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को गया जंक्शन से पटना के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर ट्रेन के ऊपर फूलों की बारिश की गई. वंदे भारत ट्रेन की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
video
इस मौके पर औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण बिहार के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ कराया है. बिहार के राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी रांची के बीच इस ट्रेन की सुविधा दी गई है. उनका हमलोग आभार प्रकट करते है. हम सभी बिहार वासियों के लिए आज गौरव की बात है. जिस तरह से भारत में रेलवे ने यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाई है, वह काबिले तारीफ है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहम योगदान है. प्रधानमंत्री ने सभी क्षेत्र में विकास का कार्य किये है. यह उनकी सराहनीय पहल है. केंद्र सरकार ने बिहार वासियों के लिए बहुत सारी योजनाएं दी हैं. हम सभी उनके लिये ऋणी है. भारत के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का भी हमलोग ऋणी है. जिस तरह से उन्होंने वंदे भारत ट्रेन बिहार के लिए दी है, उसके लिए उन्हें भी हम लोग धन्यवाद देते हैं. यह ट्रेन हाई क्वालिटी की ट्रेन है और पूरी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. हमलोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैभव के ऋणी है.
बाइट
सुशील सिंह (सांसद- औरंगाबाद)