गया (प्रदीप कुमार सिंह) उज्बेकिस्तान में भारत के राजदूत मनीष प्रभात आज गया पहुचे. यहां उन्होंने तिलकुट निर्माण कार्य को देखते हुए जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुरुआ प्रखंड के इटहरी गांव पहुचे. जहां पर विगत कई वर्षों से मशरूम प्लांट संचालित है. इस प्लांट में प्रति दिन 4 सौ से 5 सौ किलो तक मशरूम का उत्पादन होता है.
सबसे बड़ी बात है कि मशरूम उत्पादन में पराली का उपयोग होता है, जो इन दिनों बड़ी समस्या बनी हुई है. मशरूम निकालने के बाद वह पुनः उर्वरक के रूप में खेतों में काम आ जाता है. इस प्लांट के संचालक राजेश सिंह के द्वारा जिले के महिलाओं को मशरूम उत्पादन के लिए ट्रेनिंग भी दिया जाता है. अभी तक हजारो महिलाएं ट्रेनिंग पाकर स्वाबलंबी हो चुकी हैं.
video
राजदूत मनीष प्रभात ने मशरूम उत्पादन की बारीकियों को समझा और कहा कि यह खुशी की बात है कि बिहार के गया जिला में प्रगतिशील कार्य हो रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे विश्व मे रहे भारतीय राजदूतों को वार्षिक कॉन्फ्रेंस के लिए बुलाया गया है. गुजरात में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस को पीएम मोदी संबोधित करने वाले हैं. उन्हें निर्देशित किया गया है अपने-अपने गृह राज्य में सभी राजदूत वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत केंद्र सरकार द्वारा चयनित प्रोडक्ट का निरीक्षण करें और कॉन्फ्रेंस में रिपोर्ट दें. इसी के तहत वे यहां आए हैं और तिलकुट निर्माण तथा मशरूम उत्पादन का निरीक्षण किया है. उन्होंने बताया कि चूंकि वे लोग विदेश सेवा में हैं, भारतीय मशरूम का निर्यात विदेशों में कैसे हो? इस दिशा में वे काम करेंगे. साथ ही इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को सरकारी मदद ज्यादा से ज्यादा हो, इसके लिए प्रयास करेंगे और सरकार को भी अपनी रिपोर्ट में इन बातों को दर्शाएंगे.
बाइट
मनीष प्रभात (उज्बेकिस्तान में भारतीय राजदूत)
वहीं मशरूम प्लांट के संचालक राजेश सिंह ने बताया कि आज जो लोग आए हैं, हमलोगों ने उनका स्वागत किया है और हमारे बीच के लोग हमारे प्लांट पर पहुंचे हैं, इससे हमें खुशी हो रही है. जो पराली कभी बेस्ट मानी जाती थी, उसे मशरूम में कैसे कन्वर्ट करें ? इस तरह का प्रयास हमलोगों ने किया है. आज 5 सौ महिलाएं हम से जुड़ी हुई है और वे स्वावलंबी बन रही हैं. ज्यादा से ज्यादा किसान हमसे जुड़े, हम इस बात का ख्याल रख रहे हैं. मशरूम की खेती कर लोगों की आय दुगनी हो, ऐसा हमारा प्रयास है. इस तरह की खेती से किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है.
बाईट
राजेश सिंह (मशरूम प्लांट संचालक)