गया/ Pradeep Ranjan ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष चित्रांश संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बहुआर चौरा स्थित संस्था कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक के दौरान सबसे पहले जिलाध्यक्ष श्री सिन्हा व चित्रांश अरविंद चरण प्रियदर्शी को संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने पर उपस्थित लोगों ने उन्हें बधाई दी. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों की स्थिति पर चर्चा की.
बाद में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का समर्थन करने का निर्णय लिया. वक्ताओं ने कहा कि सभी दलों ने कायस्थों को ठगने का काम किया है. लेकिन एनडीए के शासनकाल में ही ईडब्ल्यूसी के माध्यम से समाज के फारवर्ड तबके को 10 फीसदी आरक्षण देने का काम किया गया.
वही ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी पदाधिकारी की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया है कि एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी को चित्रांश परिवार अपना समर्थन देगा. इसे लेकर शनिवार को शहर के चांदचौरा मोहल्ला स्थित मैत्रीय गार्डन के प्रांगण में एक सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में चित्रांश समाज के लोग शामिल होंगे. साथ ही एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी भी मौजूद होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है. समाज के सभी लोगों के हितों को ध्यान में रखा जा रहा है. सी को लेकर हमलोगों ने एनडीए प्रत्याशी श्री मांझी को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है.
video
इस मौके पर चित्रांश रंजन सिन्हा, कुमुद रंजन, प्रभात शंकर उर्फ सुनील सिन्हा, रंजन कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार सिन्हा, राहुल सिन्हा, राजीव रंजन सिन्हा, मनोज कुमार सिंहा, नीरज कुमार, सुमित कुमार सिन्हा, राहुल कुमार, सुजीत कुमार अम्बष्ट, वेद सिन्हा, शेखर कुमार, नलीन कुमार सिन्हा, रतन कुमार, सिद्धार्थ कुमार, दीपक कुमार, शशि भूषण सिंह, शुभम कुमार सिन्हा, रंजन कुमार सिन्हा, सुधीर कुमार वर्मा, विजय कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा, विश्व रंजन सिन्हा, पंकज कुमार सिन्हा, आशुतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, प्रभात सिन्हा, प्रशांत सिन्हा समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
बाइट
संजय कुमार सिन्हा (जिलाध्यक्ष- ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस)