गया: शहर के जीडी गोयनका स्कूल के आठवीं क्लास के छात्र कृष्ण प्रकाश की संदिग्ध मौत का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है. बिसरा रिपोर्ट आने के बाद स्कूल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है.
पिता चंद्रप्रकाश ने बताया कि बिसरा रिपोर्ट में कहीं से प्वाइजनिंग का मामला सामने नहीं आया है, बल्कि मौत का कारण पिटाई ही बताया गया है.
video
उन्होंने कहा कि मिलीभगत के कारण ही गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया था. उन्होंने कहा कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर उन्हें न्याय की उम्मीद जगी है.
Byte
चंद्र प्रकाश (पिता)
इधर पीड़ित परिवार से मिलने बिहार विधान सभा के पूर्व स्पीकर एवं राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी पहुंचे. उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन और प्रशासन की मिलीभगत के कारण पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कराने में सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि पुलिस अविलंब इस मामले में दोषी शिक्षक और स्कूल के प्राचार्या के विरुद्ध कार्रवाई करे. उन्होंने यथाशीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
Byte
उदय नारायण चौधरी (पूर्व स्पीकर- बिहार विधानसभा)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट