गया/ Pradeep Ranjan गया के पावरगंज मोहल्ला में चल रहे श्री गणेश उत्सव के आज छठे दिन श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. यहां पर 656 प्रकार के भारतीय व्यंजन गणपति बप्पा के लिए तैयार किया गया, तथा भोग लगाया गया. इस अवसर पर पूरे विधि विधान के साथ गणपति जी की पूजा-अर्चना की गई.
इस मौके पर आयोजक देवोत्तम कुमार ने बताया कि बड़ी श्रद्धा और मेहनत से गणपति महाराज के लिए ये व्यंजन तैयार किया गया है. इसमें ड्राई फ्रूट्स, मिठाईयां, मीठे और नमकीन पकवान, स्नैक्स और तरल पदार्थ भी शामिल हैं. 656 व्यंजन पूरी तरह भारतीय परंपरागत हैं और इन्हें तैयार करने में शुद्धता का पूरा ख्याल रखा गया हैं. उन्होंने बताया कि गया के पावरगंज मोहल्ला में पिछले सात वर्षों से गणपति महोत्सव मनाया जाता है. प्रथम वर्ष 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया था, उसके बाद हर साल एक सौ व्यंजन बढ़ाया जा रहा है.
video
मान्यता है कि साल में 365 दिन के अनुसार गणपति बप्पा का भोग लगाया जा रहा है. गणेश महोत्सव में शामिल होने के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे हैं. खासकर महिलाओं और बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.
बाइट
देवोत्तम कुमार (आयोजक)
Reporter for Industrial Area Adityapur