गया (Pradeep Kumar Singh) गया जिले के चेरकी- दरियापुर मुख्य सड़क मार्ग स्थित गार्डियन पब्लिक स्कूल के समीप एके फ्लाई ब्रिक का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विनोद कुमार यादव, पूर्व जिला पार्षद उमैर अहमद खान सहित कई आगत अतिथियों ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया.
इस मौके पर प्रोपराइटर खालिद रजा खान ने कहा कि सीमेंट की ईटों को भट्टी में नहीं पकाना पड़ता है, जिससे किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलता है. सामान्य ईंट की तुलना में यह हल्की और बड़े आकार की होती है, जिससे घर की चुनाई जल्दी होती है.
सीमेंट ईंट के उपयोग से कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में 25 से 30 फीसदी की कमी आ जाती है. सरकार भी इस तरह के प्लांट को बढ़ावा दे रही है. सरकारी योजनाओं के तहत ग्रामीण इलाकों में बनने वाली नालियों और सड़कों में भी सीमेंट की ईंट काम में ली जाने लगी है. घरों के निर्माण में भी इसका उपयोग धड़ल्ले से होने लगा है.
video
उन्होंने बताया कि आज के समय में जहां रोजगार की कमी हो रही है, ऐसे में इस तरह के प्लांट खोलने से कई लोगों को रोजगार मिलेगा. इस मौके पर एहतेशाम खान, खुर्शीद खान, वार्ड पार्षद नैयर अहमद, डिप्टी मेयर के उम्मीदवार सैयद इमरान नबी, समाजसेवी परवेज अहमद, एआईएम जिलाध्यक्ष शाहिद खान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
बाइट
खालिद रजा खान (प्रोपराइटर)