गया/ Pradeep Ranjan जिले के डोभी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी एक परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. मामूली विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के परिवार के सदस्यों के साथ जबरदस्त रूप से मारपीट कर दी. जिस कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इनमें से एक महिला की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. गंभीर अवस्था को देखते हुए डोभी सरकारी अस्पताल से उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां पर उक्त घायल महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
मारपीट की घटना के दौरान बीच बचाव करने पहुंचे स्थानीय पंचायत समिति सदस्य देवानंद कुमार के साथ भी हमलावरों ने दुर्व्यवहार किया.
इस संबंध में पीड़िता आरती देवी ने बताया कि स्थानीय डोभी थाना में आवेदन दिया गया है. घटना के कई घंटे भी जाने के बाद भी पुलिस सक्रिय भूमिका नहीं निभा रही है. जिसके वजह से हमलावरों का मनोबल बढ़ा हुआ है. वे लोग निकट भविष्य में कोई और बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
वहीं घायल पिंटू दास ने बताया कि गांव के ही लोगों ने मामूली विवाद को लेकर बेरहमी से हमारे परिवार के कई लोगों की पिटाई कर दी. जिससे कई लोग घायल हैं. इलाज के लिए अनुग्रह नारायण नारायण मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना में आवेदन देने के बाद भी आरोपी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. हम वरीय अधिकारियों से मांग करते हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए.