गया/ Pradeep Ranjan जिले के मानपुर प्रखंड के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के जोड़ा मस्जिद फल्गु घाट पर गत दिनों 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद कोहराम मच गया था. मरने वालों में 2 बच्चे एक ही परिवार के थे.
इस पूरे मामले को लेकर पूर्व जिला पार्षद सिकंदर चौधरी ने प्रशासनिक कार्रवाई पर प्रश्न उठाया है. उन्होंने कहा कि बालू माफियाओं द्वारा नियमों को ताक पर रखकर मजदूर के बदले पोपलेन मशीन से उठाव किया जा रहा है. इतना ही नहीं जहां 3 फीट तक उठाव करना है, वहां 18 से 20 फीट तक बालू का उठाव किया जा रहा है. जिस कारण नदी में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं.
देखे घटना की video
पूर्व जिला परिषद ने बताया कि आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है. गत दिनों 3 बच्चों की हुई मौत भी इसी कारण से हुई थी. देर संध्या बच्चे खेल रहे थे, तभी एक बच्चा अचानक गड्ढे में गिर गया, उसे बचाने के लिए 2 बच्चे गए, तो वे भी गड्ढे में डूब गए. जिस कारण तीनों बच्चों की मौत हो गई. इसे लेकर हमने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा, ताकि घटना के लिए जिम्मेदार बालू माफियाओं पर कार्रवाई हो सके. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसलिए हम इस घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हैं. बिहार सरकार पर अब हमलोगों को भरोसा नहीं रह गया है. पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से भू-माफिया मानक को ताक पर रखकर बालू का उठाव लगातार किए जा रहे हैं. हम हमलोग इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.
बाइट
सिकंदर चौधरी (पूर्व जिला पार्षद)