गया: जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव आज गया जिला के बेलागंज प्रखंड के आढ़तपुर गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने इस बर्बरता पूर्ण घटना के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया.
मालूम हो कि विगत 15 फरवरी को आढ़तपुर गांव के समीप बालू घाट का सीमांकन करने ठेकेदार के साथ पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. जिसमें एक तरफ कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे तो दूसरी ओर ग्रामीणों की बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई थी. साथ ही महिलाओं को और नाबालिग बच्चियों की गिरफ्तारी की गई थी और उनके हाथ बांधकर अपमानित किया गया था. महिलाओं और बच्चियों के हांथ बंधा वीडियो मीडिया में प्रसारित होने के बाद पूरे बिहार में हड़कंप मच गया था.
video
आज यहां पर पहुंचे पप्पू यादव ने ऐलान किया कि आगामी 21 फरवरी को गया बंद की घोषणा की गई है. उन्होंने ऐलान किया कि आगामी 23 मार्च को वे इसी गांव से रथयात्रा निकालेंगे और माफिया- अधिकारी व राजनेताओं के गठजोड़ के खिलाफ पूरे बिहार में घूमकर लोगों को एकजुट करने का काम करेंगे. पप्पू यादव ने इस घटना के विरोध में 7 मार्च को राजभवन मार्च करने का भी ऐलान किया है. उन्होंने इस घटना की न्यायिक जांच, स्थानीय डीएसपी व थानेदार को मुअत्तल करने, बालू घाट के टेंडर को रद्द करने, गिरफ्तार महिलाओं व बच्चियों को बिना शर्त रिहा करने, दोषियों को गिरफ्तार करने इत्यादि की मांग की है. उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में आरजेडी द्वारा बालू, दारू व जमीन माफियाओं को टिकट दिया गया है. उन्होंने कहा कि सत्ता में रहने वाले नेता, जनप्रतिनिधि यहां तक कि विधानसभा के स्पीकर यही कहते हैं कि थाना उनकी बात नहीं सुनता. अगर उनके साथ ऐसी स्थिति है तो उन्हें शर्म आनी चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दे देना चाहिए. आखिर यह कैसी सरकार है ? जब जनप्रतिनिधियों की पुलिस नहीं सुनती तो आम जनता का क्या होगा ? पप्पू यादव के साथ जनाधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया, गया जिलाध्यक्ष विनोद मरांडी, प्रदेश नेता गोपाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष भवानी सिंह सहित कई अन्य नेतागण मौजूद थे। भाकपा माले का एक प्रतिनिधिमंडल भी गांव का दौरा किया और इस घटना के विरोध में आंदोलन का ऐलान किया. साथ ही बिहार विधानसभा में भी इस घटना को लेकर जोरदार आवाज़ उठाने की बात कही. इस प्रतिनिधिमंडल में माले विधायक महानंद सिंह, जिला सचिव निरंजन कुमार, ऐपवा की नेत्री रीता वर्णवाल सहित कई अन्य उपस्थित थे
Byte
पप्पू यादव (पूर्व सांसद)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन