गया/ Pradeep Ranjan बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग पर गंभीर आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा है कि शराबबंदी के नाम पर मांझी टोलो पर पुलिसिया दमन चला रहा है यह विभाग. मांझी ने आरोप लगाया कि पैसे की उगाही कर यह विभाग अवैध शराब कारोबार को बढ़ावा दे रहा है, तो दूसरी ओर अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए शराब पीने के नाम पर अत्यंत गरीब भुइयां समाज के गांव में तांडव किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के पतेड़ मंगरावां गांव के टांड़ पर बसे भुइया समाज के लोगों पर एक्साइज विभाग के द्वारा बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की गई है. छोटे बच्चों से लेकर 70 वर्ष के बुजुर्ग लोगों की बर्बरता पूर्ण पिटाई की गयी है. दूध मुहे बच्चे और गर्भवती महिलाओं को भी पीटा गया है. कई लोगों को जेल भेज दिया गया है. यह एक गंभीर अपराध है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन नहीं बल्कि कुशासन है. हम मांग करते हैं कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए तथा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि हम बिहार के डीजीपी से भी मांग करते हैं कि एक कमेटी बनाकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.
बाइट
जीतन राम मांझी (पूर्व मुख्यमंत्री- बिहार)