गया: बिहार के गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाका डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र के सिंघवा गांव के जंगल में बीती देर रात्रि सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई. अपने आप को सुरक्षा बलों से घिरता देख नक्सलियों ने एक के बाद एक कई आईईडी ब्लास्ट किये और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद नक्सली सुरक्षाकर्मियों से घिरता देख घने जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. हालांकि इस मुठभेड़ के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ.
इस संबंध में सीआरपीएफ कमांडेंट निशित कुमार ने बताया कि देर रात्रि छकरबंधा थाना क्षेत्र के सिंघवा गांव के जंगल में सीआरपीएफ के जवान सर्च अभियान में निकले थे. उसी समय जंगल में नक्सलियों ने बारी- बारी से 10 से ज्यादा आईडी को ब्लास्ट किया. इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर फायरिंग शुरू कर दिया. इसके बाद नक्सली सुरक्षाकर्मियों से घिरता हुआ देख अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है, जो आने वाले समय में भी चलता रहेगा.
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट