गया/ Pradeep Ranjan जिले के बदहपुर गांव के समीप स्थित ज्ञान भूमि वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. स्कूल के डायरेक्टर एलके आरोही, प्राचार्य पुष्पलता सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने सफल छात्र-छात्राओं को मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर एलके आरोही ने बताया कि विद्यालय के छात्र आयुष राज, आकांक्षा कुमारी, अनु कुमारी, दिव्यांशु कुमार, विशाल प्रताप तथा संतन कुमार ने दसवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं 12वीं के छात्र आनंद वर्धन, वैभव कुमार, खुशी तथा सौम्या गुप्ता ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके अलावा आनंद वर्धन ने जेई मेंस में 98.16 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि यहां अध्यनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देना हमारी पहली प्राथमिकता है. स्कूल प्रबंधन लगातार छात्रों के बेहतर भविष्य को लेकर कड़ी मेहनत करता रहा है. छात्र- छात्राओं के अलावा शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया है, जिन्होंने छात्रों के भविष्य को लेकर काफी कड़ी मेहनत की है. उन्होंने कहा कि हम छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई देते हैं.
बाइट
एलके आरोही (डायरेक्टर- ज्ञान वर्ल्ड स्कूल)