गया/ Pradeep Ranjan मगध विश्वविद्यालय अंतर्गत नवादा विधि महाविद्यालय में जल्द एलएलएम की पढ़ाई शुरू होगी. नवादा विधि महाविद्यालय में वार्षिक संगोष्ठी “एक्सपेंडिंग होरिजॅन ऑफ जूडिशल एक्टिविटीज इन इंडिया विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही और वशिष्ठ अतिथि जदयू एमएलसी सह महाविद्यालय के अध्यक्ष नीरज कुमार शामिल हुए.
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिओ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएन मिश्रा ने मुख्य अतिथि एमयू के कुलपति से एलएलएम की पढ़ाई की मांग की.
video
मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शशि प्रताप शाही ने संबोधन करते हुए उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि मगध विश्वविद्यालय की ओर किसी भी तरह की पढ़ाई के लिए आप रुचि रखते हैं तो आप तुरंत पेपर विधिवत लेकर आए मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इसी सत्र से एलएलएम की पढ़ाई की जाएगी.
इसके साथ ही कुलपति ने महाविद्यालय में इवनिंग कोर्स की पढ़ाई भी शुरू कराने पर जोर दिया. अतिथियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पर्यावरण को संतुलन रखने हेतु पौधारोपण भी किया गया.
वही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएन मिश्रा ने कहा कि आज के संगोष्ठी कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रांगण में छात्र- छात्राओं के अध्ययन हेतु लाइब्रेरी-2 एवं मुट कोर्ट का भी उद्घाटन किया गया है. जिससे छात्राओं को अध्ययन करने में काफी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा आगामी दो महा बाद महाविद्यालय के प्रांगण में शक्ति स्थल का भी उद्घाटन किया जाएगा. जिसमें महाविद्यालय को नई रोशनी देने वाले एवं अपने सेवा के दौरान दिवंगत हुए लोगों की मूर्ति का अनवारण भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा एलएलएम की पढ़ाई की भी स्वीकृति देने की बात कही गई है. हमारा प्रयास होगा कि जल्द ही कागजी खानापूर्ति कर इसकी पढ़ाई शुरू करा दी जाए.
बाइट
डॉ. डीएन मिश्रा (महाविद्यालय के प्राचार्य)
वही महाविद्यालय के संस्थापक मनीष पंकज ने कहा कि वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई है. साथ ही पर्यावरण के संतुलन हेतु पौधारोपण का भी कार्यक्रम किया गया है. महाविद्यालय के प्रांगण में अक्सर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, ताकि छात्र- छात्राओं को कई तरह की अहम जानकारियां मिल सके. इस कार्यक्रम में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए हैं. इसके लिए हम सभी को धन्यवाद देते हैं.
इस मौके पर पूर्व मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा नेता मनीष पंकज, नेशनल सोशल डेवलपमेंट के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश माली, विधायिका अरुणा देवी, कुंदन सिंह, प्रो. कामता प्रसाद सिंह, सुमन सिंह, प्रो. मुखर्जी, सुनील सिंह, महाविद्यालय के कर्मचारी के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
बाइट
मनीष पंकज (महाविद्यालय के संस्थापक)