गया Report By Pradeep Ranjan शहर के दिन दुलारी गार्डेन प्रांगण में अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के तत्वाधान में वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार, झारखंड के अलावा नेपाल से भी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.
कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, साथ ही दूर- दराज से आए गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
video
इस मौके पर अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय माही ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय दुसाध महासंघ एवं अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के तत्वाधान में समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से समाज के महापुरुषों के विचारधारा को जन- जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है, साथ ही समाज में एकजुटता बनी रहे और लोगों को जो समस्याएं हैं, उनका निपटारा किस तरह से किया जाये. इसे लेकर विस्तृत रूप से चर्चा होती है. इस तरह के आयोजन से एक- दूसरे को समझने और जानने का भी मौका मिलता है.
उन्होंने कहा कि आज हमारे अंतरराष्ट्रीय दुसाध महासंघ के संस्थापक इंजीनियर हेमंत कुमार का जन्मदिन भी है, जिसे हमलोग केक काटकर मनाने का कार्य किए हैं. उन्होंने समाज के लिए जो त्याग दिया है वह अपने आप में काबिले तारीफ है. सेवानिवृत होने के बाद भी समाज के लोगों को एकजुट करते हुए लगातार उनके उत्थान को लेकर वे प्रयासरत है. इसके लिए हमलोग उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देते हैं.
इस मौके पर पूर्व विधायक अजय पासवान, मीडिया प्रभारी विपिन कुमार, अशोक भारती सहित कई लोग मौजूद थे.
बाइट
संजय माही (युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष- अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद)