गया (Pradeep Kumar Singh) शहर के एफसीआई गोदाम के समीप स्थित दुलारी गार्डन में दो दिवसीय दुसाध महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के बैनर तले किया जाएगा.
इसे लेकर अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हेमंत कुमार ने बताया कि आगामी 12 और 13 नवंबर को दुसाध महापंचायत का आयोजन किया गया है. जिसमें बड़ी संख्या में समाज के हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों का एकीकरण एवं समन्वय बनाना है. हमारा समाज विभिन्न संगठनों में बटा हुआ है. नए संगठन का उद्देश्य समाज के सभी लोगों को एक साथ करने का है. हमारे समाज के युवाओं को कॉपी, कलम और किताब कैसे मुहैया कराई जाए.
video
युवाओं को उनके लक्ष्य तक पहुंचने में कैसे मदद की जाए. इन तमाम बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी. साथ ही समाज के लोगों की आर्थिक एवं राजनैतिक हिस्सेदारी को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा होगी. समाज के कमजोर लड़कियों की शादी- विवाह में आर्थिक सहायता किस तरह से प्रदान की जाए. नौजवानों, महिलाओं को संगठन से कैसे जोड़ा जाए. उनके अंदर राजनैतिक चेतना कैसे लाई जाए. इन बातों पर चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार के अलावा नेपाल देश से भी कार्यकर्ता शामिल होंगे. जो दिनों तक चलने वाले दुसाध महापंचायत में शामिल होंगे और अपने विचारों को रखेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के द्वारा किया जाएगा.
बाइट
इं. हेमंत कुमार (प्रदेश अध्यक्ष- अखिल भारतीय दुसाध कल्या क्यूण परिषद)