गया/ Pradeep Ranjan देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न से सम्मानित डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि भाजपा नेताओं द्वारा मनाई गई. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के सदस्यों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यकर्ताओं ने डॉ. प्रसाद के जीवन और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया.

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के गया जिला प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता, कुशल प्रशासक और विनम्र व्यक्तित्व के धनी थे. उनका पूरा जीवन सादगी, ईमानदारी और देश सेवा के लिए समर्पित रहा. भारतीय संविधान निर्माण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही. वे एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने सत्ता को सेवा का माध्यम माना और आजीवन राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा. डॉ. प्रसाद ने किसानों और गरीबों के अधिकारों के लिए भी महत्वपूर्ण कार्य किए. वे हमेशा आत्मनिर्भरता और स्वदेशी विचारधारा के समर्थक रहे. उनके आदर्श आज भी हमें देश और समाज के विकास के लिए प्रेरित करते हैं.
वही भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा कि आज हमलोग उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद की ईमानदारी, कर्तव्यपरायणता और राष्ट्रभक्ति आज भी प्रासंगिक है और देशवासियों को उनसे सीख लेनी चाहिए. इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, बबलू गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.
