गया: शहर के रमना रोड स्थित धर्मसभा भवन के प्रांगण में अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ द्वारा मूर्ति अनावरण सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दांगी समाज के बिहार के अलावा अन्य राज्यों से आए सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. आगत अतिथियों को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान समाज के उत्थान हेतु विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया.
video
इस मौके पर इमामगंज से जिला पार्षद अजय कुमार दांगी ने कहा कि प्रयाग नारायण दांगी और राजेंद्र प्रसाद दांगी के मूर्ति अनावरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें समाज के लोगों को सम्मानित करने का भी कार्य किया गया है. प्रयाग नारायण दांगी ने वर्ष 1914 में दांगी समाज के कमेटी का गठन किया था. साथ ही उन्होंने समाज के उत्थान के लिए काफी संघर्ष किया था. उनके अधूरे कार्यों और सपने को पूरा करने का आज हमलोगों ने निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में दांगी समाज को अति पिछड़ा में शामिल किया गया है. इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. साथ ही बिहार में जातीय जनगणना कराने को लेकर नीतीश सरकार ने जो फैसला लिया है, हमलोग उसका स्वागत करते हैं. इससे जिस समाज की जितनी संख्या होगी, उसे उसकी उतनी भागीदारी मिलेगी. गया जिले में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं. लेकिन इसके बावजूद दांगी समाज के लोगों को राजनीति में हिस्सेदारी नहीं मिलती. जातीय जनगणना मिलने के बाद सभी समाज के लोगों को उनकी संख्या के आधार पर भागीदारी मिलेगी. इसलिए सरकार के इस फैसले का हमलोग पुरजोर समर्थन करते हैं.
बाईट
अजय कुमार दांगी (जिला पार्षद- इमामगंज)
वही कार्यक्रम में शामिल वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र पुष्प ने कहा कि आज का कार्यक्रम समाज के लोगों के लिए गौरव की बात है. अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ के द्वारा प्रयाग नारायण दांगी और राजेंद्र प्रसाद के मूर्ति का अनावरण किया गया है. साथ ही लोगों को सम्मानित करने का भी कार्य किया गया है. उक्त दोनों व्यक्तियों ने समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया था. समाज के उत्थान को लेकर उनकी काफी सराहनीय भूमिका रही है.उनके आदर्शों को हम लोग अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिए हैं. इस कार्यक्रम में बिहार के गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, अरवल जिला के अलावा देश के राजस्थान, दिल्ली और गुजरात राज्य से भी समाज के लोग शामिल हुए हैं. जिन्होंने गहनता पूर्वक अपनी बातों को रखा है. एक तरह से देखा जाए तो यह समाज के लिए राष्ट्रीय स्तर का चिंतन शिविर का आयोजन है. जिसमें समाज के उत्थान को लेकर विचार-विमर्श किया गया है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय कुमार दांगी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष करुणा देवी, युवा नेता डीके डाडेल, आकाश कुमार, अनिरुद्ध कुमार, अरविंद वर्मा सहित कई लोग शामिल थे.
बाईट
पुष्पेंद्र पुष्प (वरिष्ठ नेता)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट